नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय टीम में चुना गया है। शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनकर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को सौंप दिया गया है। सबा करीम जैसे पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने पर सवाल उठा रहे हैं। दूसरी तरफ पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर हिटमैन और किंग कोहली को टीम में लिए जाने पर ही सवाल उठा रहे हैं। पूछ रहे हैं कि आखिर चयनकर्ताओं ने उन्हें किस आधार पर टीम में रखा है।वेंगसरकर का सवाल वेंगसरकर ये सवाल तब उठा रहे हैं जब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टेस्ट और T20I से संन्यास ले चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए ही उपलब्ध हैं। वह सवाल कर रहे कि चयनकर्ताओं ने आखिर किस आधार पर तय किया कि दोनों टीम में रखे जाने चाहिए।रोहित शर्मा और ...