नई दिल्ली, जुलाई 1 -- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अमीनुल इस्लाम ने एक बड़ा दावा टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे को लेकर किया है। बीसीबी ने बताया है कि बीसीसीआई को अभी तक अपनी सरकार से बांग्लादेश में टीम भेजने के लिए अप्रूवल नहीं मिला है। इस तरह रोहित शर्मा और विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर तलवार लटकी हुई है। बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में विराट और रोहित नजर आने वाले थे, क्योंकि वे टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ही अब एक्टिव रहेंगे। 17 अगस्त से भारतीय टीम को बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। हालांकि, वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में यह बहुत ही असंभव प्रतीत होता है। बीसीबी अध्यक्ष ने उम्मीद जता...