नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रविवार, 23 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बहार हैं, ऐसे में केएल राहुल को टेंपरेरी कप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय फैंस इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि उन्हें कई दिनों के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी एक साथ घरेलू मैदान पर दिखाई देगी। आखिरी बार यह दोनों भारतीय सरजमीं पर आईपीएल ही खेले थे। अब जब 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ मैदान पर उतरेंगे तो इतिहास रचेंगे। यह भी पढ़ें- बाबर ने की विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में बने नंबर-1 रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में ...