नई दिल्ली, अगस्त 30 -- भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे फ्यूचर लेकर बड़ा बयान दिया है। रैना का मानना है कि स्टार जोड़ी को 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहिए। रैना ने कहा कि रोहित-विराट के पास काफी एक्सपीरियंस है और दोनों ने इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। रैना चाहते हैं कि भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित ही वर्ल्ड कप में भी कमान संभालें। रोहित ने अभी तक 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं जीता है। वहीं, कोहली 2011 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। रोहित फिलहाल 38 जबकि कोहली 36 साल के हैं। दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रैना ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा, ''रोहित और विराट कोहली 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेलना चाहिए क्योंकि वे चैंप...