नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- 8 मार्च 2025 के बाद पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा 19 अक्टूबर 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था और इंग्लैंड दौरे से पहले आईपीएल 2025 के बीच में रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। दोनों महान खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। हालांकि, ये भी सवाल है कि कब तक ये टीम में होंगे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 खेलने के उत्सुक हैं। इस बीच रिटायरमेंट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री ने कहा है कि रोहित और विराट कोहली से किसी ने रिटायरमेंट लेने के लिए नहीं कहा था। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ऐसा नहीं होगा। फॉक्स क्रिकेट पर बात ...