नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- रोहित शर्मा से हाल ही में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई। उनकी जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। वह भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। रोहित से कप्तानी छिनने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हेड कोच गौतम गंभीर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। तिवारी ने कहा कि गंभीर ने रोहित, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट रिटायरमेंट का फैसला लेने के लिए मजबूर किया था। स्टार बल्लेबाज रोहित और विराट ने मई 2025 में टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी। दोनों टी20 इंटरनेशनल से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं और सिर्फ वनडे में एक्टिव हैं। वहीं, दिग्गज स्पिनर अश्विन ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक रिटायरमेंट ले लिया था। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री तिवारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, "अगर सीनियर खिलाड़ी ट...