नई दिल्ली, मई 13 -- पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से भारत के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति से मेजबान टीम को काफी फायदा होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि अगले महीने शुरू होने वाली पांच टेस्ट की कड़ी सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की अगुवाई करने के लिए पसंदीदा विकल्प होंगे। रोहित और विराट ने हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिससे भारत इस सीरीज के लिए अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरेगा। इस सीरीज के साथ 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत भी होगी। सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोईन ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, ''निश्चित रूप से मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा फायदा ...