बगहा, अक्टूबर 17 -- बेतिया। विधान सभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी नौ विधान सभाओं के लिए दो दर्जन से अधिक प्रत्याशियों के द्वारा नाजिर रसीद लिया गया। इनमें बेतिया में पांच विधान सभाओं के लिए बनाए गए अलग अलग काउंटरों से कुल 6 ने नाजिर रसीद लिया। इनमें बेतिया विधान सभा के लिए रोहित सिकारिया, पिता भोला सीकारिया ने नजीर रसीद लिया तथा बेतिया विधान सभा के लिए अनिल कुमार सिंह पिता बैरिस्टर राव के द्वारा नाजीर रशीद लिया। झखरा नौतन निवासी सत्येंद्र शरण ने नौतन विधानसभा के लिए नाजीर रसीद लिया। लौरिया विधानसभा से रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह और अजहरुद्दीन अंसारी ने एनआर लिया। नरकटियागंज से नरकटियागंज से अबतक 12 उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है। जबकि सिकटा से 10 ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.