रुद्रपुर, जुलाई 25 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दुर्गा मंदिर स्थाई समिति और दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी के अलावा क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में 23 सितंबर से शारदीय नवरात्र पर होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए रोहित मंडल को दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले रोहित ने कोरोना काल 2020 में अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई थी। शुक्रवार को दुर्गा मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी के संरक्षक चंद्रकांत मंडल की अध्यक्षता में तमाम संरक्षकगणों ने निवर्तमान उत्सव कमेटी अध्यक्ष इंद्रजीत मंडल से 2024 की आय-व्यय का ब्योरा दिखाने को कहा। किन्हीं कारणों के चलते इंद्रजीत लेखा-जोखा का हिसाब नहीं दिखा पाए। आगामी बैठक में आय-व्यय का हिसाब देने की बात कही है। बैठक में मौजूद तमाम संरक्षकगण एवं आम लोग 2024 दुर्गा पूजा कमेटी की पूरी टीम के आ...