लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के अंपायर रोहित यादव अब बीसीसीआई पैनल के अंपायरों में शामिल हो गए हैं। रोहित ने बीसीसीआई पैनल का अंपायर बनने को होने वाली परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसका परिणाम गुरुवार को जारी हुआ। रोहित यादव के अलावा लखनऊ में अन्य दो अंपायर ऐसे हैं जो बीसीसीआई के पैनल में शामिल हैं। इनमें अश्वनी मंध्यानी और तनमय श्रीवास्तव शामिल हैं। बीसीसीआई पैनल के स्कोरर विकास पाण्डेय के अनुसार रोहित अब प्रदेश के श्रेष्ठ अंपायरों में शामिल हो गए है। सीएएल के पदाधिकारियों के साथ ही शहर भर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी रोहित यादव को बधाई दी। बताते चलें कि रोहित लखनऊ में डीवाईए क्लब से खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...