संवाददाता, नवम्बर 2 -- कानपुर के रायपुरवा में वाहिद नाम का शख्स लिव इन रिलेशन में रोहित बनकर रहा और महिला की हत्या कर फरार हो गया। तीन दिन तक शव अंदर पड़ा रहा और घर के बाहर ताला लगा रहा। दुर्गध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़ने के बाद कमरे में तख्त के नीचे अर्धनग्न हालत में महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच की। वहीं पड़ोसियों के अनुसार महिला का प्रेमी खुद को रोहित बताता था। पुलिस को जांच के दौरान घर से दोनों का आधार कार्ड मिला है। लक्ष्मीपुरवा शक्कर मिल खलवा निवासी 35 वर्षीय महिला लिव इन में रहती थी। उनकी मां की सात महीने पहले मौत हो चुकी है। जिसके बाद से वह अपने प्रेमी के साथ मां के घर में रह रही थी। पार्षद विकास साहू के मुताबिक पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि बुधवार से घर में ताला लगा था। श...