अल्मोड़ा, दिसम्बर 13 -- न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी रोहित पंत ने यूपीएससी की सीआईएसएफ परीक्षा में सफलता पाई है। इस परीक्षा में रोहित ने ऑल इंडिया स्तर पर तीसरी रैंक हासिल की है। रोहित की इस उपलब्धि पर लोगों ने खुशी जताई है। रोहित पंत सीआईएसएफ (केन्द्रीय औ‌द्योगिक सुरक्षा बल) की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमांडेन्ट बन गए हैं। रोहित ने प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर अल्मोड़ा से, मैट्रिक विवेकानन्द इंटर कॉलेज रानीधारा व इण्टरमीडिएट की पढ़ाई अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से की थी और इसके बार डीआईटी यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग की। रोहित के पिता प्रकाश पंत सम्भाग निरीक्षक वि‌द्या भारती से सेवानिवृत्त और मां जानकी पंत सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर से अवकाश प्राप्त शिक्षिका है। उनके बड़े भाई मयंक पंत गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में इंज...