नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में वनडे सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वह अपने पसंदीदा शॉट खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान आगामी सीरीज के लिए काफी उत्साहित है। रोहित शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''मैं यहां दोबारा हूं, बहुत अच्छा लग रहा है।'' टेस्ट और टी20 प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद रोहित के पास तत्काल कोई कार्यभार नहीं है लेकिन यह सीनियर बल्लेबाज नवंबर में वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकता है और उससे पहले वह 30 सितंबर, तीन और पांच अक्टूबर को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए...