निज संवाददाता, जून 30 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भयानक कांड हुआ है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है। लड़की ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि रोहित ने रेप किया और राजेश खड़ा होकर देखता रहा। औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 जून को शौच करने गई किशोरी से युवक ने दुष्कर्म किया। किशोरी ने 27 जून को थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें रोहित कुमार और राजेश कुमार को नामजद किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि 20 जून की शाम 7 बे वो सहेली की भाभी के साथ शौच करने के लिए खेत गई थी। इस बीच दोनों आरोपित पास आए और उन्होंने उसे पकड़ लिया। यह भी पढ़ें- जबरन रोजा रखवाया, नमाज पढ़ने को कहा;बिहार में हिंदू लड़की का प्रेमी पर आरोप यह भी पढ़ें- इश्क में फरेब! बिहार में प्रेमी ने प्रेमिका को एक लाख रुपये में बेचा...