हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 15 -- Kurhani Rape Case: मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी दुष्कर्म कांड के आरोपित रोहित कुमार सहनी के विरुद्ध चल रहे सेशन-ट्रायल में विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में सोमवार को भी गवाही हुई। न्यायाधीश नूर सुलताना के विशेष कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से मृत बच्ची की मां की गवाही दर्ज कराई गई। वह इस कांड की सूचिका भी है। विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) राजीव रंजन राजू ने उसका मुख्य परीक्षण कराया। कुढ़नी रेप पीड़िता की मां को उनकी बेटी ने मौत से अपने साथ हुई हैवानियत की दास्तान बताई थी। वहीं, बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रामबाबू सिंह ने प्रतिपरीक्षण कराया। मंगलवार को भी इस मामले की सुनवाई होगी और पांचवां गवाह पेश किया जाएगा। जेल में बंद रोहित को गवाही के दौरान विशेष कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था। बच्ची की मां सह इस कांड की...