बेंगलुरु, जनवरी 28 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने कोचिंग के दौरान के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने रोहित शर्मा की बदलाव के प्रति खुली सोच को सकारात्मक बताया और कहा कि इससे उनका काम काफी आसान हो गया था, क्योंकि कप्तान का संदेश बिना किसी मुश्किल के पूरी टीम तक पहुंच जाता था। द्रविड़ लगभग तीन साल तक भारत के मुख्य कोच रहे और रोहित की कप्तानी में राष्ट्रीय टीम को अमेरिका में 2024 टी20 विश्व कप में जीत दिलाई। इसके बाद गौतम गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया। रोहित अपने दोस्ताना मजाक के कारण टीम के साथियों के बीच लोकप्रिय थे, जिससे उन्हें एक मजबूत तालमेल बनाने में मदद मिली और उनके लिए टीम में सुधार के बारे में अपने विचार साझा करना आसान हो गया। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम म...