मुरादाबाद, फरवरी 28 -- डिलारी ब्लॉक के शिक्षकों की बीआरसी डिलारी पर शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई इसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मुरादाबाद जिलाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा और जिला महामंत्री रविकांत गहलौत ने डिलारी ब्लॉक के लिए सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर रोहित कुमार कंपोजिट विद्यालय गक्खरपुर को मनोनीत किया गया। वहीं ब्लॉक मंत्री पद पर संदीप कुमार जटराना सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हौंसपुरा को मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा ने नवनियुक्त अध्यक्ष और मंत्री से एक माह में अपनी ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन कर जिला कार्यकारिणी को अवगत कराने की बात कही। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि संगठन की ओर से किसी भी शिक्षक का शोषण और उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक म...