नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर रोहित चौधरी गैंग के एक बदमाश को हत्या के मामले में पांच साल बाद नांगलोई इलाके से गिरफ्तार किया है। नांगलोई निवासी मोहम्मद जावेद उर्फ गंजू ने साथियों के साथ मिलकर प्रतिद्वंदी गैंग के बदमाश पर चाकू और पेचकस से वार कर हत्या की थी। 28 जून, 2017 में हुई इस वारदात में फरार होने के कारण भगोड़ा घोषित किया गया था। आरोपी मोहम्मद जावेद ने साथियों के साथ मिलकर बदमाश गौरव कोहली पर हमला किया था। वारदात में महेश उर्फ मनु, महावीर उर्फ रॉकी, मोहम्मद जावेद उर्फ गंजू और संदीप शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...