गुड़गांव, अगस्त 21 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की बहादुरगढ़ टीम ने गुरुवार तड़के गुरुग्राम में एक मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के दो शार्प शूटर को पकड़ा। इन दोनों बदमाशों की पहचान 23 वर्षीय यशपाल और 28 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है। दोनों रेवाड़ी जिले के ओलांत गांव के रहने वाले हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सेक्टर-10ए थाने में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसटीएफ के मुताबिक ये दोनों अपराधी कई गंभीर मामलों में शामिल थे, जिनमें लड़ाई-झगड़ा और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करना शामिल है। एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी कि ये दोनों किसी बड़ी वार...