नई दिल्ली, मई 15 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोहली और रोहित, जो भारतीय टेस्ट टीम के दो स्तंभ रहे हैं, उन्होंने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। उनके इस फैसले के बाद टीम और फैंस काफी घबराए हुए हैं कि इन दो सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कैसे अनुभवहीन टीम इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों का सामना करेगी। रोहित और कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के सामने कई सवाल है। रोहित की गैरमौजूदगी में कौन कप्तानी का भार संभालेगा और पारी का आगाज करेगा, वहीं विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर कौन बैटिंग करेगा? यह भी पढ़ें- पहले कप्तानी सौंपने का इशारा फ...