नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए शनिवार को चयनकर्ताओं की मीटिंग होने वाली है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर चर्चा होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये उनका चयन तय है। हालांकि कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस कारणों को देखते हुए भारतीय टीम में कुछ बदलाव करने होंगे। चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट के दौरान तीसरे दिन शनिवार को वनडे टीम के चयन के लिये बैठक कर सकते हैं लेकिन टीम की घोषणा के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है।हार्दिक-पंत रहेंगे बाहर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोटों के कारण उपलब्ध नहीं होंगे, जबकि एशिया कप और उसके तीन दिन के भीतर दो टेस्ट की सीरीज खेलने वाले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी ब्रेक की जरूरत है। ऐसे...