नई दिल्ली, फरवरी 5 -- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी फ्लॉप रहे। वह ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में 31 रन ही बना पाए थे। वह खराब प्रदर्शन के कारण पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रहे थे। उनके प्रदर्शन में आई गिरावट चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित के नेतृत्व पर भरोसा बरकरार रखा। लेकिन 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित के 'फ्यूचर' पर तलवार लटक रही है। दरअसल, बीसीसीआई 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित से उनके फ्यूचर पर जवाब मांग सकता है। वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हिस्से में इंतजार आया है। यह भी पढ़ें- विराट या रोहित नहीं, ये दिग्गज है ...