नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- टीम इंडिया को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने है। बीसीसीआई ने शनिवार (4 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की। भारत का नया वनडे कप्तान और उपकप्तान मिला है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर नौ महीने बाद भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। चलिए, आपको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड की 5 हैरतअंगेज बातें बताते हैं।रोहित के हाथों से फिसली कप्तानी 38 वर्षीय रोहित शर्मा के हाथों से भारतीय वनडे टीम की कप्तानी फिसल गई है। बीसीसीआई ने एक बड़े बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया है। 25 वर्षीय गिल फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और टी20 टीम ...