नई दिल्ली, अगस्त 24 -- रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वह अब सिर्फ भारत के लिए वनडे खेलेंगे। 38 वर्षीय रोहित फिलहाल भारतीय वनडे टीम के कप्तान हैं। रोहित के बाद भारत का वनडे कप्तान कौन बनेगा? इसे लेकर इन दिनों जमकर चर्चा चल रही है। अनेक लोगों को लगता है कि 30 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी दावेदार हैं। वहीं, भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को ऐसा नहीं लगता। उन्होंने क्लियर कट 25 वर्षीय शुभमन गिल का नाम लिया, जिन्हें हाल ही में भारतीय टी20 टीम का फिर से उपकप्तान बनाया गया है। गिल टेस्ट टीम के कप्तान हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। दरअसल, आकाश से पूछा गया कि भारत का अगला वनडे कप्तान कौन होगा? उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर जव...