शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी राम कृष्ण ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। बताया कि 18 अप्रैल, वर्ष 2024 को उसने अपने बेटे रोहित सक्सेना (25) की शादी कस्बा बंडा के मोहल्ला रामनगर कालोनी निवासी भागवंत की पुत्री सुधा के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद तक बहू घर पर रही। इसके बाद उसका भाई अभिषेक बहू को विदा करा ले गया था। उसके बाद से बहू ससुराल नहीं आई थी। बेटा रोहित सक्सेना कई बार बहू की विदा कराने ससुराल गया। जिस पर बेटे की सास, ससुर, साले, बहू और गांव बण्डी के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे पीट दिया और दहेज में दी गई बाइक को छीनकर गाली गलौज कर भगा दिया था। आरोप है कि उक्त व्यक्ति और बहू के बीच दोस्ती है। 17 फरवरी को उसका बेटा रोहित सक्सेना अपनी पत्नी सुधा को विदा कराने के लिए गया था। जहां उक्त सभी ने रोहित...