कानपुर, दिसम्बर 17 -- सिंधु प्रीमियर लीग में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। जिसमें दादानगर और कौशलपुरी एकादश ने अपने-अपने मुकाबले आसानी से जीत लिए। काकादेव स्थित गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में दादानगर डामिनेटर्स एकादश ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से रोहित लखमानी ने 55 गेंद में 119 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी द ओल्ड सक्खर एकादश 14.4 ओवर में 110 रन पर आलआउट हो गई। रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मुकाबले में सिंधी यूथ स्ट्राइकर्स ने 16 ओवर में आठ विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कौशलपुरी एकादश ने लक्ष्य को 14वें ओवर में प्राप्त कर लिया। मैच में 33 रन और चार विकेट लेने वाले कौशलपुरी के अंश को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हि...