मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी थाना क्षेत्र में नौ वर्षीया बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद गला रेतकर व चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपित रोहित कुमार को बुधवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। वह फिलहाल जेल में बंद है। विशेष कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतका, आरोपित व घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की एफएसएल जांच रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है। आरोपित के विरुद्ध जल्द चार्जशीट दाखिल की जाने की संभावना है। विदित हो कि 26 मई को दुष्कर्म के बाद नौ वर्षीया बालिका की गला रेतकर व चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने उसी दिन आरोपित रोहित को गिरफ्तार कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...