गया, फरवरी 22 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के केमिस्ट्री विभाग के शोधार्थी छात्र रोहित कुमार मौर्य का केमवेदा लाइफ साइंसेज में शोध सहयोगी पद के लिए प्लेसमेंट हुआ। शोध पर्यवेक्षक डॉ. महेंद्र खत्रवथ (सहायक प्राध्यापक, केमिस्ट्री) ने बताया कि हाल ही में रोहित ने अपना शोध थीसिस जमा किया है जिसका शीर्षक अल्काइन असिस्टेड एनुलेशन अप्रोच टूवर्ड्स सिंथेसिस ऑफ थेराप्यूटिकली इम्पोर्टेंट नाइट्रोजन एंड ऑक्सीजन हेटरोसाइकल्स है। यह शोध औषधीय रूप से महत्वपूर्ण हेटेरोसाइक्लिक यौगिकों के लिए उपन्यास सिंथेटिक पद्धति विकसित करने पर केंद्रित है। रोहित के परिश्रमी प्रयासों और व्यापक शोध के कारण उनके निष्कर्षों को विले, साइंसडायरेक्ट और बेंथम साइंस सहित कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किया गया। सीयूएसबी में उन्होंने अपने...