हजारीबाग, जनवरी 29 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के एडमिन इलेवन और एकेडमिक इलेवन के बीच खेले गए मुकाबले में एडमिन इलेवन ने एकेडमिक इलेवन को 50 रनों से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक व कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद के हाथों मैच उद्घाटन के बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडमिन इलेवन ने तेज शुरुआत की। ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित राणा के ताबड़तोड़ छक्के और चौकों की बदौलत पहले दो ओवरों में एडमिन इलेवन ने 29 रन बना डाले। हालांकि इसके बाद एकेडमिक इलेवन के कप्तान उदय रंजन ने शानदार गेंदबाजी की और पारी के तीसरे ओवर में मनोज और शमीम की दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। इसके बाद मैदान में उतरे ललित मालवीय ने रोहित का भरपूर साथ दिया और तीसरे विकेट के लिए महज़...