मुरादाबाद, मई 13 -- रोहित के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने भी सन्यास का ऐलान कर दिया। वह अभी 36 बरस के हैं और उनकी फिटनेस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। ऊर्जा से भरे और मैदान में सभी के लिए प्रेरणा बने इन क्रिटरों की जगह इतनी आसानी से भरी नहीं जा सकती। रोहित कोहली किसी भी स्थिति में गेम पलटने का माद्दा रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब उनके फैन्स उन्हें खेलते नहीं देख सकेंगे इसको लेकर मायूसी है। इंडिया टीम में उनके साथ खेले हों या रणजी में, आईपीएल तक सानिध्य पाने वाले कई क्रिकेटरों ने इन महान खिलाड़ियों के लिए अलग अलग प्रतिक्रिया दी। विराट के लिए यह भी जोड़ा कि वह अभी और खेल सकते थे। एक दिन सभी को रिटायरमेंट लेना होता है लेकिन इन महान खिलाड़ियों की यादें सदा जेहन में रहेंगी। कोच बदरुद्दीन, मिर्जा दानिश आलम जैसे तमाम क्रिकेट...