नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम और मैदान में साथ रहने से माहौल खुशनुमा बना रहता है। उन्होंने बताया कि कोहली और रोहित चाहते हैं हर युवा खिलाड़ी बेहतर बने और वह मेरी भी मदद करते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। दोनों दिग्गज भारत के लिए अब सिर्फ वनडे में खेलते हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास इसी दौरान उनसे खुलकर बातचीत करने का मौका होता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले राणा ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले कहा, "यह मेरे लिए और पूरी टीम के लिए भी बहुत बड़ी बात है। अगर ऐसे अनुभवी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम और मैदान पर आपके...