नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की पुलिस ऑपरेशन में मौत हो गई थी। अब इस मामले को लेकर मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोपी रोहित आर्या को एक नेता के इशारे पर फर्जी मुठभेड़ में मारने का दावा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की गई है। याचिका कर्ता के वकील नितिन सतपुते के माध्यम से दायर की गई याचिका में कहा गया कि रोहित आर्य राज्य सरकार की तरफ से अपना भुगतान न मिलने की वजह से मानसिक तनाव में था, वह काफी समय से इसके लिए प्रयास कर रहा था, लेकिन उसे उसका पैसा नहीं मिला। याचिकाकर्ता शोभा बुद्धिवंत ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह करते हुए दावा किया कि पुलिस ने एक नेता के इशारे पर सेल्फ डिफेंस में रोहित आर्य की हत्या की है। बंधकों को बचाने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान पर सवाल ...