मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कछवां सत्यनारायण सिंह खेल संस्थान के अखाड़े पर खेले जा रहे मंगला राय स्मारक राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के महिला/पुरुष प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले बहुत ही रोमांचक हुए। पहलवानों ने एक-एक अंक बटोरने के लिए जद्दोजहद करते रहे। फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता अधिकतर महिला एवं पुरुष पहलवानों ने ढाक, लंगड़ी और जनेऊ दांव आजमा कर अंक बटोर कर फाइनल में पहुंचे। मुख्य अतिथि के रूप में सूबे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहे। प्रतियोगिता के 85 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा के हिसार के रोहित ने हिसार के ही विशाल को अंकों के आधार पर हराकर राम कुंवर गोल्ड कप पर कब्जा लिया। रामकुंवर गोल्ड कप के विजेता पहलवान को 1,00000 Rs.(एक लाख रुपय) के चेक पर रोहित ने अपना नाम लिखवाया। व...