नई दिल्ली, मई 2 -- मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई। MI की इस जीत के कई हीरो रहे। पारी का आगाज करते हुए रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़े, वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने इसके बाद 23 गेंदों पर 48-48 रनों की धुआंधार पारियां खेली। इसके बाद बॉलिंग में ट्रेंट बोल्ड ने 3 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया, वहीं करण शर्मा को भी इतनी ही सफलताएं मिली। ऐसे में आप भी यह जानने को बेहद उत्सुक होंगे कि RR vs MI मुकाबले में आखिरकार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसे मिला? तो आईए हम आपको बताते हैं- यह भी पढ़ें- SKY ने कोहली-सुदर्शन को पछाड़ जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल कैप किसके पास? RR vs MI मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से मुंबई इं...