नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- विराट कोहली और रोहित शर्मा 7 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दोनों को भारतीय टीम में चुना गया है लेकिन शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल की कमान सौंपी गई है। फैंस को Ro-Ko को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलने का बेसब्री से इंतजार है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके दोनों दिग्गज आखिरी बार इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलते हुए दिखे थे। इस बीच महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने दोनों को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद ये अटकलें लगने लगी हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कहीं ये दोनों दिग्गज ओडीआई को भी न अलविदा कह दें। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद जियो हॉटस्टार पर कुंबले ने कहा कि दोनों के दिमाग में 2027 का वर्...