देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी हाई स्कूल मैदान में रविवार को हरिहरनाथ प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी सूरज झा ने फीता काटकर व बल्लेबाजी कर किया।पहला मुक़ाबला छोटू टाइगर्स बनाम राहुल ब्लैक पैंथर के बीच खेला गया। इसमें छोटू टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल ब्लैक पैंथर ने निर्धारित 14 ओवर खेलते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए छोटू टाइगर्स की टीम ने पूरे ओवर खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर महज 119 रन ही पहुंच पाई और लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने में नाकाम साबित हुई। इस तरह राहुल ब्लैक पैंथर ने 23 रनों से प्रथम मुकाबले को जीत लिया। इस दौरान आयोजनकर्ता अभिषेक रमानी प...