रांची, मई 20 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। रोहिणी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पंडित अशोक कुमार मिश्रा के द्वारा पूरे विधि- विधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराया। पूजा में यजमान के रूप में परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार और राजनाथ सिंह सपत्नीक शामिल हुए। स्थापना दिवस पर मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना किया। वहीं बीजू पाडा की कीर्तन मंडली के द्वारा 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का शुरुआत किया गया। शाम में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं के बीच खीर पूड़ी का वितरण किया गया। बुधवार को हवन के साथ पूर्णाहुति किया जायेगा। वहीं शाम में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर केपी नायक,मोहन पांडेय, नरेश प्रसाद, राकेश कुमार, आरपी वर्मा,रामा उर...