रांची, जुलाई 3 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। रोहिणी वर्कशॉप चौक कीचड़ में तब्दील हो गया है। हालत यह है कि सड़क के दोनों तरफ काफी दूर तक कीचड़ फैल गया है,जिसके कारण लोगों का इस कीचड़नुमा सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। गुरुवार को एक पावरोटी बेचने वाला एक व्यक्ति अपनी साइकिल के साथ कीचड़ में गिर गया। संयोग था कि उस समय कोई भारी वाहन इस सड़क से नहीं गुजर अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। धमधमियां सहित अन्य जगहों के सैकड़ों ग्रामीण और कामगार इसी कीचड़नुमा सड़क को पारकर प्रतिदिन आवागमन करने को मजबूर हैं। रोहिणी परियोजना प्रबंधन के द्वारा हर वर्ष इस इस कीचड़ की सफाई करायी जाती है, इसके बावजूद आजतक सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों ने बताया कि प्रबंधन के द्वारा सड़क पर कीचड़ सफ़ाई करने के नाम पर केवल खानापूर्ति किया जाता है, यहीं कारण है कि आजतक इस स...