पलामू, जून 9 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। नाबालिग लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर छेड़खानी करने के मामले में रविवार को पुलिस ने दो युवकों को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नाबालिग लड़की को उसके घर के पास से ही बाइक पर उठाकर आरोपी उसे जंगल की ओर ले जाकर छेड़खानी करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगे। हालांकि लड़की निकट में चरवाहों को आता देखकर सहयोग के लिए शोर मचाते हुए भाग निकली और घर आकर परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बाइक समेत दो आरोपी युवकों 19 वर्षीय अफसर अंसारी और 20 वर्षीय बिलाल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी युवा के डाली गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछत...