मुजफ्फरपुर, जून 27 -- देवरियाकोठी, एक संवाददाता। नई दिल्ली स्थित रोहिणी सेक्टर पांच में मंगलवार की शाम प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें देवरिया थाने के धरफरी निवासी रामनरेश पांडेय की पत्नी नीलम देवी (45) की जलकर मौत हो गई। वह फैक्ट्री में काम करती थीं, जबकि रामनरेश पांडेय रोहिणी में बिजली मिस्त्री का काम करते हैं। वे 18 वर्षों से सपरिवार दिल्ली में रहते हैं। पुत्री पिंकी कुमारी ने बताया कि मां गांव की पट्टीदारी में एक शादी समारोह में भाग लेकर 20 दिन पहले दिल्ली आई थीं। मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे फैक्ट्री में आग लग गई। उसने बताया कि चिंकी, पिंकी और अंजली व एक भाई सिद्धांत है। हम तीनों बहनों की शादी हो गई है। सिद्धांत सात साल का है। ग्रामीणों ने बताया कि नीलम शांत स्वभाव की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...