नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। रोहिणी जिला पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत बीते एक महीने में 104 लापता लोगों को खोजा है। इनमें 29 नाबालिग और 75 वयस्क शामिल हैं। वहीं, बीते एक साल में रोहिणी पुलिस ने 386 लोगों को उनके परिजन से मिलाया है। पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान में स्थानीय जांच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जबकि कुछ अन्य मामलों में सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर अपहृत या गुमशुदा लोगों का पता चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...