रांची, अगस्त 20 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। रोहिणी परियोजना में विश्वकर्मा पूजा एवं काली पूजा मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार और खान प्रबंधक शंकर प्रसाद निगम मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार ने किया। विश्वकर्मा पूजा एवं काली पूजा को लेकर पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया। नवगठित कमेटी में अध्यक्ष परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, मोहन कुमार पांडेय, पयहारी भगत और ओम प्रकाश महतो सचिव खान प्रबंधक शंकर प्रसाद निगम, सहसचिव किशुन राम, प्रधान मुंडा, उदय नारायण मेहता और रूपलाल गंझू, कोषाध्यक्ष राम स्वरूप राम तथा सह कोषाध्यक्ष किशोर चंद देहुरी और अभय नारायण राम, संगठन सचिव राघवेंद्र पासवान, संजीव रंजन सिंह, नेपाल राम रवानी, रामा ...