रांची, मई 15 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया के रोहिणी परियोजना अंतर्गत कॉलोनी में बनाए गए वाटर फिल्टर प्लांट से आज पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी, जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस फिल्टर प्लांट को दुरुस्त करने का काम मेकॉन कंपनी को दिया गया है। इस वाटर फिल्टर प्लांट से रोजाना 10 लाख गैलन पानी प्रतिदिन सप्लाई की जाएगी। फिल्टर प्लांट के शुरुआत के मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित मेकॉन कंपनी के अधिकारी और एसीसी,वेलफेयर कमेटी के सदस्य शामिल रहेंगे। यह जानकारी एनके एरिया के सिविल विभाग प्रमुख सुमन कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...