रांची, मई 4 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के रोहिणी परियोजना में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत प्रदीप करमाली का शनिवार को छतीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना छतीसगढ़ के जशपुर में हुआ था, जहां प्रदीप करमाली अपने दोस्तों के साथ कार से एक शादी पार्टी में गए थे। शनिवार की शाम में लौटने के क्रम में जशपुर के पास कार के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे प्रदीप की तत्काल मौत हो गई, वहीं कार में बैठे अन्य साथी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर रोहिणी परियोजना के माइनिंग स्टाफ और कामगारों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। प्रदीप करमाली मूल रूप से रांची जिला ओरमांझी प्रखंड के टुंडा हुली के बीजान का रहने वाला था। रोहिणी परियोजना में कार्यरत थे और रोहिणी कॉलोनी के क्वार्टर में रहते थे। प्रदीप के निधन पर रोहिणी परियोजना के अधिकारियों और कामगारों ने शोक सभ...