पटना, मई 27 -- रोहिणी नक्षत्र 25 मई को चढ़ने के साथ खरीफ फसल की खेती में किसान जुट गए हैं। धान का बिचड़ा डालने के लिए कोई खेत में पानी लगा रहा तो कहीं जुताई का काम शुरू हो गया है। रोहिणी नक्षत्र आठ जून तक है। इस बीच नर्सरी तैयार करने से धान का उत्पादन बेहतर होगा और तापमान में नरमी बनी रहेगी। पटना जिले के किसान करीब 1 लाख 28 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी करेंगे। इसके लिए 11 हजार हेक्टेयर के आसपास धान का बिचड़ा डालने की तैयारी में है। हाईब्रिड खेती को दिया जा रहा बढ़ावा कृषि विभाग इस बार हाईब्रिड खेती को बढ़ावा देने में जुटा है। इसके लिए किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है। पटना जिले में किसानों के बीच 900 क्विंटल बीज वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। सामान्य धान के बीज 876 क्विंटल वितरित होगा। हाईब्रिड धान की खासिय...