भभुआ, मई 14 -- इंद्रपुरी बराज से सोन उच्च स्तरीय नहर में अभी नहीं छोड़ा गया है पानी, किसान निजी संसाधन से खेतों में भर रहे हैं पानी जिले के किसान खेतों की जुताई करने के बाद डालेंगे धान का बिचड़ा बोले किसान, रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने से अच्छी होती है उपज (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के किसान रोहिणी नक्षत्र में 25 मई से धान का बिचड़ा डालना शुरू करेंगे। हालांकि अभी तक इंद्रपुरी बराज से सोन उच्च स्तरीय नहर या यूपी के मूसाखांड़ बांध से कर्मनाशा नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है। साधन संपन्न किसान निजी समरसेबल, बोरिंग या मोटर से खेतों में उगे खर-पतवार या कृषि उवशेष को सड़ा-गलाकर जुताई करने के लिए पानी भर रहे हैं, ताकि वह उसमें धान का बिचड़ा डाल सके। इस वर्ष कैमूर के किसान 1.41 लाख हेक्टेयर में धान की रोपनी करेंगे। इसके लिए क...