नवादा, मई 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रोहिणी नक्षत्र के साथ ही रविवार की सुबह से नौतपा का आरंभ हो गया। नौतपा के पहले दिन सोमवार और दूसरे दिन मंगलवार जिले का तापमान सामान्य से कम ही रहा। इस प्रकार, पहले दो दिन में जिले भर में नौतपा नहीं तपा और तापमान सामान्य ही रह गया। इसके साथ ही बादल व बारिश भरा ही मौसम अब भी बना हुआ है, जबकि यत्र-तत्र छिटपुट बूंदाबांदी भी जारी है। जिले भर में बारिश का मंगलवार को भी पूर्वानुमान है। साथ ही, अभी भी दिन एवं रात का तापमान सामान्य से नीचे है। हालांकि साथ ही उमस का भी असर दिख रहा है। रोहिणी नक्षत्र का आरंभ हो जाने के बाद से खरीफ की तैयारी में जुट गए जिले के किसान लगातार नौतपा के तपने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मौसम कुछ अलग ही मिजाज में दिख रहा है। कायदे से नौतपा के शुरुआती दिनों से ही धरती तपने का सिलस...