धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल बुधवार को रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग में खरीदारी होगी। इस वर्ष अक्षय तृतीया पर खरीदारी के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं। वेदाचार्य पंडित रमेश चंद्र त्रिपाठी बताते हैं की सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। इस दिन किए गए प्रत्येक पुण्य का अक्षय फल की प्राप्ति होती है। आदि काल में कई शुभ कार्य अक्षय तृतीया के दिन ही संपन्न हुए। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाले इस पर्व के दिन विशेषता भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है भगवान परशुराम का जन्म भी इसी दिन हुआ था। दान पुण्य और धातु खरीदारी करने का दिन : खड़ेश्वरी मंदिर के पूजारी राकेश पांडेय बताते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन दान पुण्य और धातु खरीदारी करने की मान्यता है। कहा जाता है कि ...