नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन ने अदालत परिसर में अनुशासन, पहचान और वकीलों की गरिमा बनाए रखने के लिए दो महत्वपूर्ण नोटिस जारी किए। इनमें अदालत परिसर में प्रवेश के दौरान ड्रेस कोड और क्लर्कों के लिए अधिकृत पहचान पत्र (आईडी कार्ड) को अनिवार्य किया गया है। बार एसोसिएशन के सचिव प्रदीप खत्री ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि अब कोई भी वादी, क्लर्क या आम नागरिक सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर रोहिणी कोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यह ड्रेस कोड केवल अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित है, जो उनकी पेशेवर पहचान और कानूनी बिरादरी की गरिमा का प्रतीक है। कोर्ट परिसर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें फर्जी लोग खुद को वकील या क्लर्क बताकर वादियों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए अब सभी अ...