पलामू, अगस्त 25 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के एनके एरिया की रोहिणी कॉलोनी में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक मचा हुआ है। आवारा कुत्ते का झुंड लोगों को अपना शिकार बना रहा है। रविवार को इन कुत्तों के झुंड ने कोल फील्ड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रामा उरांव को ड्यूटी से आवास जाने क्रम में हमला कर हाथ और पैर में काट लिया। इसके कारण रामा उरांव के पैर और हाथ के मांस के लोथड़े निकल आए। आनन-फानन में घायल को एम्बुलेंस की सहायता से डकरा सेंट्रल हॉस्पिटल भेज गया। जहां उनका उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...